HOME > FACULTIES > ARTS > SANSKRIT
1997 में महाविद्यालय की स्थापना के साथ ही संस्कृत विभाग में विभाग प्रभारी के रूप डॉ. माला मजूमदार रहीं। वर्ष 2000 में डॉ. मधुबाला द्विवेदी के साथ संस्कृत विभाग की सदस्य संख्या में वृद्धि हुई और वर्ष 2018 में संस्कृत विभाग में दो अन्य सदस्यों डॉ. आकांक्षा सिंह तथा डॉ. भरतकुमार की नियुक्ति के साथ विभाग प्रगतिपथ पर अग्रसर हुआ।
वर्ष 1998 में संस्कृत विभाग में ‘संस्कृत परिषद’ का गठन किया गया जो प्रत्येक वर्ष निरन्तर होता रहा है। वर्ष 1999-2000 में संस्कृत परिषद के तत्वाधान में एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसका विषय था- ‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में संस्कृत भाषा की उपयोगिता’ एवं मुख्य अतिथि गुरूवर्य प्रो. चण्डिका प्रसाद शुक्ल थे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं हेतु प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसके निर्णायक भी स्वयं गुरूवर्य थे। आचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार वितरण भी किया।
वर्ष 2002 को संस्कृत परिषद द्वारा श्रीमद्भगवद्गीता का व्यावहारिक ज्ञान विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई। इस संगोष्ठी के मुख्य अतिथि डॉ. उमराव पाण्डेय (धर्मोपदेश संस्कृत महाविद्यालय, राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त) एवं विशिष्ट वक्ता डॉ. दयाशंकर मिश्र (प्राचार्य-सौदामिनी संस्कृत महाविद्यालय) रहे। मुख्य अतिथि ने परिषद का उद्घाटन किया एवं प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए। वर्ष 2005 में संस्कृत परिषद के तत्वाधान में संस्कृत विभाग द्वारा ‘वेदों में विज्ञान’ विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई एवं प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि चिरंजीवि शर्मा (कार्यवाहक प्राचार्य, श्रंगेरीमठ, वेदभवन, अलोपीबाग, इलाहाबाद) ने व्याख्यान के पश्चात् पुरस्कार वितरण किया।
वर्ष 2007 में संस्कृत परिषद के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. अभिराजराजेन्द्र मिश्र (भूतपूर्व कुलपति, सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय) रहे। आचार्य ने संस्कृत गीत प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए एवं ‘संस्कृत वाङ्मय में विश्व बंधुत्व की भावना’ विषय पर ज्ञानवर्धक व्याख्यान दिया।
संस्कृत विभाग से प्रत्येक वर्ष इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों द्वारा आयोजित अन्तर्महाविद्यालय प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया जाता रहा है।
वर्ष 2008-2009 में एस. एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा ‘विश्व धरोहर है संस्कृत भाषा’ में प्रतिभाग, वर्ष 2016 में इसी महाविद्यालय द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता - ‘आधुनिक परिवेश में संस्कृत की स्थिति’, वर्ष 2013 में एस. एस. खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता - ‘नैतिकता का स्रोत संस्कृत भाषा’, त्रिवेणिका संस्कृत परिषद सी.एम.पी. महाविद्यालय द्वारा आयोजित प्रतियोगिताओं में संस्कृत विभाग से छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया एवं पुरस्कार भी प्राप्त किए हैं।
प्रत्येक वर्ष संस्कृत विभाग विद्यार्थियों हेतु विभाग स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है जिसमें सफल होने वाले विद्यार्थियों को वार्षिकोत्सव के अवसर पर पुरस्कृत किया जाता है।
समय-समय पर संस्कृत विभाग के सदस्यों द्वारा विद्यार्थियों के मार्गदर्शन हेतु सेमिनार कक्षाएँ भी आयोजित की जाती हैं और व्यक्तिगत रूप से भी छात्र-छात्राओं को उच्चस्तरीय अध्ययन हेतु मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।