Shyama Prasad Mukherjee Govt. Degree College

(A Constituent Post Graduate College of University of Allahabad)
Phaphamau, Prayagraj
logo

GEOGRAPHY

HOME > FACULTIES > ARTS > GEOGRAPHY

About the Department

महाविद्यालय के स्थापना वर्ष 1997 से ही भूगोल विषय की शुरुआत मुख्य विषय के रूप में हुई थी। सर्वप्रथम इस विषय में प्रथम प्राध्यापक के रूप में डॉ. हरिशचन्द्र राय ने जनवरी 1998 में राजकीय पी. जी. कॉलेज गोपेश्वर (उत्तराखंड) से स्थानांतरित होकर यहाँ पर कार्यभार ग्रहण किया था। दूसरे प्राध्यापक के रूप में डॉ. के.एन. सिंह ने इस विभाग में अप्रैल 1998 में कार्यभार ग्रहण किया, तथा तीसरे प्राध्यापक के रूप में डॉ. अरूण प्रताप सिंह ने 2018 में कार्यभार ग्रहण किया।

शुरुआत में इस विभाग में स्नातक स्तर पर अध्यापन कार्य होता था। छात्र-छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए सितंबर 2000 में भूगोल परिषद का गठन किया गया। इस परिषद के तत्वावधान में 27.09.2000 को लोकप्रिय विषय "पर्यटन एवं पर्यावरण" पर एक दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि माननीय श्री जगमोहन यादव, डी.आई.जी. स्थापना मुख्यालय इलाहाबाद थे। इसमें विभिन्न वक्ताओं द्वारा सक्रिय रूप से भाग लिया गया। इसके बाद प्रत्येक सत्र में क्विज प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता तथा वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन होता रहा है।

इसी क्रम में 29 अक्टूबर 2010 को एक राष्ट्रीय सेमिनार “Population, Environment and Sustainable Development: Issues and Challenges” का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के वक्ताओं ने अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। इस शोध पत्र से संबंधित एक पुस्तक का भी प्रकाशन कराया गया। विभाग के सभी प्राध्यापकों द्वारा शोध पत्रों एवं पुस्तकों का प्रकाशन होता रहा है तथा सेमिनार में भाग लेने का भी अवसर मिला है।

सत्र 2016-17 में विषय की बढ़ती लोकप्रियता एवं छात्र संख्या में अतिवृद्धि के कारण इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा स्वीकृति मिलने पर स्नातकोत्तर स्तर पर अध्यापन कार्य शुरू हुआ जिसमें 30 सीटों का आवंटन हुआ। विभाग द्वारा कई सत्र में छात्र-छात्राओं का टूर विभिन्न भौगोलिक अध्ययन के लिए आयोजित किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को नए भौगोलिक तथ्यों की जानकारी प्राप्त हो सकी। वर्तमान में इस विभाग के प्राध्यापकों द्वारा महाविद्यालय में गैर-शिक्षणेतर कार्यों के संपादन हेतु महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जा रही है।

डाॅ. (एच.सी. राय)
भूगोल विभाग

News & Updates

Department Notice Board

Departments Events

Syllabus

BA/BSc 1st year Download
BA/BSc 2nd year Download
BA/BSc 3rd year Download
MA/MSc - Geography Download
Revised Syllabus MA Sem IV Paper I for Session 2020-21 Download
Revised Syllabus MA Sem IV Paper II for Session 2020-21 Download
Revised Syllabus MA Sem IV Paper III for Session 2020-21 Download
Revised Syllabus MA Sem IV Paper IV-A for Session 2020-21 Download
Revised Syllabus MA Sem IV Paper IV-B for Session 2020-21 Download
Revised Syllabus MA Sem IV Paper V for Session 2020-21 Download
Time Table PG 2020-21 - Sem IV Download
Revised Syllabus UG I Paper I for Session 2022-23 Download
Revised Syllabus UG I Paper II for Session 2022-23 Download
Revised Syllabus UG I Paper III for Session 2022-23 Download
Revised Syllabus UG II Paper I for Session 2022-23 Download
Revised Syllabus UG II Paper II for Session 2022-23 Download
Revised Syllabus UG II Paper III for Session 2022-23 Download

Course Outline

Achievements

Contact Details

Work Plan

Activity