HOME > FACULTIES > ARTS > EDUCATION
इस महाविद्यालय में कला संकाय के अन्तर्गत एक नवीन विषय के रूप में सत्र 2019 में शिक्षाशास्त्र विषय का शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने की स्वीकृति इलाहाबाद विश्वविद्यालय के द्वारा प्रदान की गई। छात्रों की मांग एवं विषय के महत्व को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में शिक्षाशास्त्र विषय का स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के अन्तर्गत प्रारम्भ हुआ। सन् 2019 से प्रारम्भ होकर लगातार इस विषय के प्रति छात्र-छात्राओं में उत्साह दिखाई पड़ रहा है। नई शिक्षा नीति के आने के बाद से इस विषय के प्रति लोगों में पढ़ने की ललक बड़ी है। सामाजिक दृष्टिकोण से एवं प्रतियोगी परीक्षाओं के परिदृश्य से भी यह विषय बहुत महत्वपूर्ण स्थान रखता है। स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के अन्तर्गत विजिटिंग फैकल्टी के रूप में डॉ. शैलजा आनन्द श्रीवास्तव निरंतर शिक्षण कार्य कर रही हैं। इस विषय को नियमित किए जाने एवं पद सृजन का प्रस्ताव विश्वविद्यालय के माध्यम से यू.जी.सी. को भेजा जा चुका है।
BA (Revised Syllabus) (Session 2024-25 onwards) |
Download |
BA | Download |
B Ed. | Download |
MA | Download |
M. Ed. | Download |