HOME > FACULTIES > ARTS > ANCIENT HISTORY
1997 ई0 में श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय के अस्तित्व में आने के साथ-साथ प्राचीन इतिहास विषय का संचालन स्नातक कक्षाओं के रूप में हुआ। तत्कालीन समय में एस.आई. विजय शंकर श्रीवास्तव, डाॅ0 जसवन्त सिंह नेगी, और डाॅ0 अरूण प्रकाश प्राचीन इतिहास विभाग में शिक्षक के रूप में कार्यरत थे। वर्ष 2005 में डाॅ0 रत्ना शर्मा जी ने प्रथम महिला शिक्षिका के रूप् में कार्यभार ग्रहण किया। वर्ष 2018 में डाॅ0 रजनीकान्त राय और डाॅ0 संजय कुशवाहा ने सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्यभार ग्रहण किया। वर्तमान में प्राचीन इतिहास विभाग में डाॅ0 रत्ना शर्मा (विभागाध्यक्ष) डाॅ0 रजनीकान्त राय कार्यरत हैं। पाठयक्रम के रूप में स्नातक की कक्षायें वर्ष 1997 से तथा स्नातकोत्तर की कक्षाओं का संचालन वर्ष 2016 से अनवरत जारी है।