HOME > FACULTIES > ARTS > SOCIOLOGY
इस महाविद्यालय में कला संकाय में सात विषयों के अतिरिक्त सत्र 2017-18 में कई अन्य विषयों में शिक्षण कार्य करने की स्वीकृति इलाहाबाद विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान की गई। छात्रों की माँग एवं विषय की महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए महाविद्यालय में समाजशास्त्र विषय का स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के अन्तर्गत 2017-18 में प्रारम्भ हुआ। तब से लेकर वर्तमान समय तक इस विषय के प्रति छात्रों का रुझान निरंतर बढ़ता जा रहा है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में एवं सामाजिक परिवेश से सम्बंधित होने के कारण यह सरल, सुबोध विषय के रूप में इस महाविद्यालय में अपना मुख्य स्थान बना रखा है। स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम के अन्तर्गत विजिटिंग फैकल्टी के रूप में डॉ. प्रतिमा सिंह निरंतर शिक्षण कार्य कर रही हैं। विषय को नियमित किए जाने एवं पद सृजन का प्रस्ताव विश्वविद्यालय के माध्यम से यू.जी.सी. को भेजा जा चुका है।